कोरोना (Covid-19) संक्रमित शिक्षक की मौत पर जन संघर्ष विराट पार्टी नें जताया शोक...

कोरोना (Covid-19) संक्रमित शिक्षक की मौत पर जन संघर्ष विराट पार्टी नें जताया शोक...

@लोहड़ापानी//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आज ग्राम पंचायत लोहड़ापानी के शिक्षक श्री सरवन सिदार जो कि ग्राम पंचायत पाकरगांव निवासी थे जिनको कोरोना पॉजिटिव था जिनका रायगढ़ हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था आज सुबह उनका देहांत हो गया पूरे लैलूँगा छेत्र में शोक का लहर है जन संघर्ष विराट पार्टी जनता की सरकार श्री आनंद सिंह पैकरा एवम सरपंच ग्राम पंचायत लोहड़ा पानी एवम पंचो द्वारा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया गया और श्री आनंद सिंग पैंकरा ने कहा कि इस कॅरोना काल में हमें अपने पूरे गांव में सजग रहने और साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने का निवेदन किया गया।
To Top