घटना की सूचना लवन पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच कर रही है. संतोष साहू कोरोना पॉजिटिव था. इसलिए एसडीएम और चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई. नगर पंचायत की टीम उसके घर और आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कर रही है. उसके बाद कोविड नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है।
लवन पुलिस चौकी प्रभारी वाय के सिंग ने बताया कि संतोष साहू अपने घर में अकेले रहता था, उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. दो दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. आज जब पड़ोसी उसे खाना देने गया, तो दरवाजा बंद था. धक्का देकर दरवाजा खोला गया, तो वो फांसी पर लटका मिला।
बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में कोरोना संक्रमित लोग सुसाइड कर चुके हैं. 19 अप्रैल को बेमेतरा जिले के थान खमरिया में अस्पताल से भागकर 32 वर्षीय तखत वर्मा ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित के पिता का इलाज भी कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है।