Chhattisgarh : शीतल वर्मा बने छात्र युवा मंच के जिला मंत्री...-

Chhattisgarh : शीतल वर्मा बने छात्र युवा मंच के जिला मंत्री...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@राजनांदगांव// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा चलाए जा रहे 43 प्रकार के अभियान में जोड़ा जा रहा है साथ ही ऊर्जावान सदस्यो को पदाधिकारी भी नियुक्त किया जा है ।

प्रदेश संगठन लिकेश्वर सिन्हा  एवं संयोजक नागेश यदु के अनुशंसा प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जिला प्रभारी लव  कुमार साहू,जिला प्रमुख गोविंदा सेन और ज़िला अध्यक्ष खिलेन्द सिन्हा,रोमेश साहू के दिशा निर्देश में छात्र युवा मंच के जिला मंत्री होंगे।
1 शीतल वर्मा(कल्याणपुर)

प्रदेश स्तरीय सभी कार्यकर्त्ताओं ने शीतल वर्मा को जिला मंत्री पद ग्रहण करने की बधाईया  
एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये |

शीतल वर्मा ने बताया की सत्र 2020 में छात्र युवा मंच परिवार का सदस्य बना | छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण अंचल में ग्राम अध्यक्षों का नियुक्त किया गया जिसमें शीतल वर्मा को ग्राम अध्यक्ष के पद में नियुक्त किया गया, जिसमें अगस्त में छात्र युवा मंच परिवार  डोंगरगढ़ में शहर सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया, मार्च में डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण सदस्यता प्रभारी बनाया गया और छात्र युवा मंच परिवार का एक अंग भगवा वंदन मंच में   प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी है |


शीतल वर्मा ने कहा कि
छात्र युवा मंच परिवार एक ऐसा संगठन है जो कि छात्रों सॆ प्रारंम्भ होकर युवाओं तक पहुँच कर एक मंच प्रदान करना छात्र युवा मंच कहलाया हैं ।

छात्र युवा मंच परिवार में बिना राजनीति के लोगों की सहायता एवं उसकी हर एक संभव मदद करना छात्र युवा मंच का प्रमुख उद्देश्य है |

इसमेंं प्रमुख अभियान है

* रक्तदान बनेगा जन अभियान
* निःशुल्क शिक्षा अभियान
* चिड़ियाँ सुरक्षा अभियान
* कोरोना जागरुकता अभियान
* शासन की योजनाओं का जानकारियां उपलब्ध कराना।
छात्र युवा मंच का उद्देश्य छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी अपना संगठन स्थापित कर चुके हैं | मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,बिहार इत्यादि राज्यों में छात्र युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य बनाये गए हैं |
To Top