मुंगेली के तीन (03) कलाकार भाई हुए सम्मानित...

मुंगेली के तीन (03) कलाकार भाई हुए सम्मानित...

@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
जिला मुंगेली के ग्राम परसदा में तीन कलाकार भाईयों को सम्मानित किया गया, छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर श्री लक्की राजपूत जी, स्टार इवेंट्स शो छत्तीसगढ़ नें तीनों भाईयों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि आप तीनों भी संगीत के क्षेत्र में अपना नाम कमाएं और अपना हुनर दिखाए।
To Top