@कोंडागांव//सीएनबी लाइव।।
@कोंडागांव//सीएनबी लाइव।।
कोंडागांव जिला के बडेराजपुर एवं केशकाल तहसील क्षेत्र में लो वोल्टेज के चलते किसानों में रोष आक्रोश बढ़ते जा रहा है और आंदोलित होकर सड़क पर उतरने लगे हैं। बडेराजपुर तहसील क्षेत्र के किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने ईकट्ठा होकर प्रदर्शन करते लो वोल्टेज की समस्या निदान न होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर चक्का जाम करने की चेतावनी दे चुके हैं। केशकाल ब्लाक के ईरागांव चुरेगांव पड्डे धनौरा बहीगांव अडेंगा गौरगांव चिखलाडिह सहित सभी क्षेत्र में आम विद्युत उपभोक्ता और किसान बार बार लाईट गुल होने तथा लो वोल्टेज से हलाकान परेशान हैं। बहुत बड़ी संख्या में किसान इन दिनों मक्का और धान के अलावा सब्जी लगाये हुए हैं लो-वोल्टेज के कारंण जिसमे सिंचाई नहीं हो पा रहा है ।जरूरत के अनू सिंचाई नहीं हो पा रहा है जिससे खड़ी फसल चौपट होने की चिंता सताने लगी है। शासन प्रशासन और विद्युत विभाग द्वारा बार बार लाईट गुल होने और लो वोल्टेज के समस्या समाधान हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास करके स्थिति में सुधार नहीं लाया गया तो भविष्य में किसान आंदोलित होकर सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर सकते हैं और अवांछनीय परिस्थिति पैदा होने का खतरा बन सकता है।