@केशकाल//सीएनबी लाइव।।
कोरोना अपने चरम सीमा पर है ,आम जनता जब केशकाल स्वास्थ्य केंद्र में पहुच रहे है और रैपिड टेस्ट किट ना होने से से लोग काफी परेशान हो गए है, क्योँकि आर टी पी सी आर से टेस्ट कराने से दो दिन का समय लगता है टेस्ट रिपोर्ट आने में , इस मामले पर जब सीएनबी लाइव न्यूज़ केशकाल चिराग उपाध्याय ने खंड चिकित्सा अधिकारी डीके बिसेन से बात की तो उन्होंने जिला में भी कीट ना होने की बात कही एक दो- दिन में किट उपलब्ध होने की बात कही, और डॉक्टर बिसेन ने सावधानीपूर्वक जीवन जीने की बात कही।