@ मुंगेली// सीएनबी लाइव न्यूज़ ।।
छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ संयोजक नागेश यदु एवं मुंगेली जिला अध्यक्ष अशोक यादव के अनुसंशा पर आज मुंगेली जिला सचिव के पद पर हेमंत यादव केसलिकला, फास्टरपुर मुंगेली को बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है।
इस पद पर नियुक हेमंत यादव ने कहा संगठन ने मुझे जो बड़ी जिम्मेदारी दिया है उसे में पूरा निष्ठा के साथ पूर्ण कार्य करूंगा मैं हमारे छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के संगठक लिकेश्वर सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जांघेंल व मुंगेली जिला अध्यक्ष अशोक यादव भैया का आभार व्यक्त करता हुं।
मुंगेली जिला सचिव पद पर हेमन्त की नियुक्त होते ही जिला के युवाओं में भरी उत्साह है। छात्र युवा मंच में सचिव बनने पर छोटूयादव,गैदालाल,रोहित,पिंटू,हीरालाल, पिक्कु, भुनेश्वर, लक्ष्मण, अशोक शुभकामनाएं दी।