@अमेठी//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
बीते शनिवार को संकल्प क्रांति न्यास "अमेठी" के जिला अध्यक्ष कार्तिकेय कुमार पाण्डेय ने अयोध्या नगरी का स्नान किया उन्होंने बताया कि अयोध्या नगरी एक ऐसा धाम है जंहा पर व्यक्ति जाकर शांति महसूस करता है अयोध्या नगरी का नाता हमारे ऐतिहास से जुड़ा है अब जल्द ही प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा जिसके कारण यंहा का दृश्य और भी मनमोहन हो जाएगा।
इस मौके पर अरुण पाण्डेय, आनंद पाण्डेय कुलदीप तिवारी अखिलेश मिश्रा , अंशुमान पाण्डेय "अंशु" एवं अन्य स्थानीय भक्त गण मौजूद रहे।