जरही: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देख शहर को 12 दिन के लिया सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है लॉकडाउन कि वजह से शहर में घुमंतू मवेशियों की स्तिथि बेहद दर्दनिय हों चुकी है इस बीच नगर जरही में गौ सेवा मंडल जरही द्वारा नगर के कई चौक - चौराहों में प्रतिदिन घूम-घूम कर पशुओं को चारा पानी की ब्यावस्था करा रहा है मंडल के नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने बताया है नगर में लोगों का आवागमन पूर्णता बन्द है जिसके वजह से नगर में घूम रहे मवेशियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है इस वजह से गौ सेवा मंडल द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे रोजाना शाम को मंडल के सदस्यों द्वारा 2-3 हिस्सो में बट जाते है और अपने निजी वाहन में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा - पानी रख कर नगर के हर चौकों और गली महोलो में जहां भी मवेशी मिलते है मंडल द्वारा उन्हें चारा पानी जीवन रखक सामग्री के रूप में देते है गौ सेवा मंडल ने नगरवासियों से अपने आस पास सभी जानवरों को चारा पानी देने की अपील भी की है और हर संभवतः मदद करने की भी अपील की है
गौ सेवा मंडल के सभी गौ रक्षकों ने दो दिनों से पूरे नगर में भ्रमण कर हर घुमंतू पशु को चारा पानी प्रदान कर रही है ।