Balod : पुरुषोत्तम सिंह राजपूत रक्तदान कर मनाएं 51वें जन्मदिन... उन्होंने अपने जीवन में 27वें बार किये रक्तदान...-

Balod : पुरुषोत्तम सिंह राजपूत रक्तदान कर मनाएं 51वें जन्मदिन... उन्होंने अपने जीवन में 27वें बार किये रक्तदान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
समीपस्थ ग्राम बेलमांड निवासी  तुलसी  मानस प्रतिष्ठान के प्रांतीय महासचिव  एवं राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने प्रतिवर्षानुसर इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय बालोद स्थित ब्लैड बैंक पहुंच कर  संकल्पानुसार रक्तदान कर जन्मदिन मनाई। राजपूत द्वारा किया गया  यह २७ वा रक्तदान है। उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणा से गठित ८० सदस्यो का रक्तदाता  समिति भी संचालित है जो आवश्यकता होने पर स्वयं के व्यय पर जरूरत मंद तक पहुंच कर निःशुल्क रक्त दान कर लोगों को जीवन दान देते है। यह प्रेरणा उनको अपने स्वर्गीय माता पिता के संस्कार से प्राप्त हुई जो की अपने जीवन काल में स्वयं अच्छे समाजसेवी रहे। साथ ही एक ब्लैड केंसर से पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान करने के बाद मिली जीवनदान ने मानो उत्साह का संचार कर दिया ।और एक दुर्घटना में पीड़ित मित्र को समय पर खून नही मिल पाने से हुई मृत्यु ने इस क्षेत्र में निरंतर सेवा करने को संकल्पित कर दिया। राजपूत ने बताया कि तब से लेकर स्वयं और अपने योग वेदांत सेवा समिति जिला बालोद युवा साथियों  के साथ इस कार्य में सेवा है।आज के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने हेतु बालोद जिला अस्पताल के ब्लैड बैंक के लैब टेक्नीशियन दिलीप निर्मलकर सहित जिला अस्पताल  प्रबंधन का पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।
To Top