18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को कोरोना टिका लगवाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री जी का आभार : शानू कश्यप...

18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को कोरोना टिका लगवाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री जी का आभार : शानू कश्यप...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
जब देश विकट स्थिति से गुजर रहा है और लगातार कोरोना वायरस युवाओं को भी अपने चपेट में ले रहा है इस समय पर प्रधानमंत्री मोदी जी का ये निर्णय निश्चित ही कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा।

भाजयुमो नेता वह सांसद प्रतिनिधि शानू कश्यप ने युवाओं के साथ समस्त जनमानस से आग्रह किया है कि इस विकट समय पे धैर्य ओर संयम बनाए रखते हुए अपने प्रधानसेवक, देश के वैज्ञानिकों, डाक्टरों पर भरोसा रखे तथा शासन प्रशासन द्वारा तय कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए अपनी बारी आने पे न सिर्फ़ स्वम का टीकाकरण करवाए बल्कि आपने नजदीकी लोगों कोलोनिवासियो,मोहल्ले के वरिष्ठ जनों, युवाओ को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे तथा टीकाकरण केंद्र तक उन्हें ला कर टिका लगवाने मे अपना सहयोग प्रदान करे !
        
शानू कश्यप ने कहा की हम सभी युवाओं की जागरुकता व सहयोग तथा समस्त जन द्वारा सुरक्षा के सारे उपायों का पालन जैसे नियमित मास्क लगाना, दो गज की दूरी, समय समय पर हांथ धोते रहना है, तब ही हम इस कोरोना को हरा कर अपने देश को स्वस्थ वह सुरक्षित कर सकते है, मैं युवाओं से पुनःअपील करता हूँ कि कोरोना को हराने के लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं एवं औरो को भी प्रेरित करें।
To Top