6 अप्रैल 2021 : पढ़िए आज कैसा रहने वाला है आपका दिन... जानिए आज होगा किन्हें लाभ और किन्हें होगी हानि...

6 अप्रैल 2021 : पढ़िए आज कैसा रहने वाला है आपका दिन... जानिए आज होगा किन्हें लाभ और किन्हें होगी हानि...

6 April 2021: जानिए अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए कैसा रहेगा पूरा साल, इस साल कार्यों में प्रगति होगी. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. व्यापार में उन्नति होगी. आर्थिक तरक्की भी मिलेगी. धनागमन के लिए यह वर्ष अच्छा है. परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. घूमने-फिरने की योजना बन सकती है। 

आइये अब जानते हैं कैसा रहेगा आज का दिन, आपकी राशि का क्या रहने वाला है हाल... 

मेष (Aries) : 

आज बाधा दूर होकर कार्य बनेंगे. कोई धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में सफलता का योग है. क्या न करें- अनावश्यक साहस न दिखावें अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वृष (Taurus) : 

नई योजना बनेगी. कार्यसिद्धि होगी. जोखिम न उठाएं. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. क्या न करें- आज शराब से दूर रहें क्योंकि यह नींद में बाधा डालकर आराम से महरूम कर सकती है.

मिथुन (Gemini) : जीवनसाथी की चिंता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. क्या न करें- अपनी अनावश्यक सोच पर अंकुश रखें. स्पाइसी या गरिष्ठ भोजन से बचें.

कर्क (Cancer) : आज झंझटों से दूर रहें. जोखिम न लें. दूसरों से अपेक्षा न करें. फालतू खर्च होंगे. अस्वस्‍थता रहेगी. दुर्घटना से बचें. क्या न करें- कुसंगति से बचें.

सिंह (Leo) : 

शुभ समाचार मिलेंगे. कानून का पालन करें. निवेश शुभ रहेगा. अचानक हानि-लाभ की घटनाएं घटेंगी. क्या न करें- शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें.

कन्या (Virgo) : 

वाणी पर नियंत्रण रखें. अस्वस्थता रहेगी. जोखिम-जमानत के कार्य टालें. झंझटों में न पड़ें. मेहनत का फल मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. क्या न करें- जीवन में एक संतुलन भी बनाए रखें.

तुला (Libra) : 

पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी. आर्थिक विकास के रास्ते खुलेंगे.निजी रिश्तों में मधुरता रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. क्या न करें- आप एकाग्रता से अपने भीतर एक सशक्त भाव उत्पन्न करें.

वृश्चिक (Scorpio) : 

आज भवन निर्माण में रुकावट आएगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पदोन्नति के योग रहेंगे. क्या न करें- अपने जीवन में संतुलन भी बनाए रखें.

धनु (Sagittarius) : 

प्रेम के मामलों में लाभ प्राप्त होगा. उदार नजरिया प्रत्येक कार्य में सफलता दिलाएगा. घर-परिवार में मांगलिक कार्य के प्रबल योग हैं. क्या न करें- अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मकर (Capricorn) : 

विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात प्रसन्नता को बढ़ाएगी. धन निवेश में लाभ के योग रहेंगे. क्या न करें- तनाव और चिंता से बचने के लिए योग और ध्यान करें.

कुंभ (Aquarius) : 

आज अपने कार्य के प्रति आत्मसंतोष रहेगा. अतिरिक्त आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे. कार्य में सफलता मिलेगी. क्या न करें- जल्दबाजी से कोई काम न करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

मीन (Pisces) : 

आज कार्यक्षेत्र में पदोन्नति की उम्मीद है. पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे. घर-परिवार में शुभ कार्यों के आयोजन होंगे. क्या न करें- पार्टनर को आपके गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है.



साभार : इंटरनेट वेबसाइट।

To Top