होटल संचालक के द्वारा होटल खुले पाए जाने पर प्रशासन द्वारा 20000/- का जुर्माना एवं होटल पूर्ण रूप से शील किया गया

होटल संचालक के द्वारा होटल खुले पाए जाने पर प्रशासन द्वारा 20000/- का जुर्माना एवं होटल पूर्ण रूप से शील किया गया

शशि रंजन सिंह
भटगांव: जिला सूरजपुर  अतर्गत भैयाथान विकासखंड के नगर पंचायत  भटगांव निरक्षण के  दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा की निगरानी में मनोकामना  होटल संचालक को द्वारा होटल खुले पाए जाने पर 20000/- का जुर्माना किया गया एवं होटल को पूर्ण रूप से सील  किया गया ।नगर पंचायत भटगांव में  बस स्टेंड में लॉकडाउन के पहले दिन मे ही  शाम भटगांव नगर पंचायत भटगांव चौक में स्थित होटल मनोकामना स्वीट्स खुला  पाया गया और उनके द्वारा सामान भी बेचा जा रहा था। इसी दौरान मौके पर जिला का जायजा लेने पहुचे सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा आये थे एवं भैयाथान तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, भटगांव नायब तहसीलदार माधुरी अंचला जी, राजस्व निरीक्षक मानस राज कन्हैया , भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट, एस आई सीपी तिवारी, बिरेद यादव एवं अन्य थाना स्टाप विवेक पटेल एवं नगर पंचायत कर्मचारी दिलीप कुमार, अजय गुप्ता. वीरेंद्र भगत अविनाश सिंह अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दुकान संचालक से 20000 रुपये का चालान किया।


इसी दौरान बिना मास्क के बेवजह घूम रहे लोगों से पांच सौ रुपये का चालान कर समझाइश पर छोड़ा गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा लोगो को समझाइश दी गई की बेवजह घर से ना निकले, मास्क का प्रयोग करें और घर पर रहे सुरक्षित रहे।
To Top