द सन की खबर के मुताबिक, सेक्स से पहले टॉपलेस पुरुष को न्यूड महिला के सामने करतब दिखाते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों पास में ही बेंच पर सेक्स करने लगे। जैसे ही करतब के बाद कपल को सेक्स करते देखा गया, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जहां महिला पुरुष के ऊपर चढ़ी हुई थी। हैरानी की बात है कि ये सब एक स्कूल के सामने हो रहा था, जहां स्कूली छात्र इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे।
इससे भी हैरानी की बात तो यह है कि जब कपल की इस हरकत की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तब भी महिला उस शख्स के गोद में ही पड़ी हुई रही। पुलिस को देखकर सेक्स में मगन रहने वाले इस कपल को आखिरकार पुलिस ने ही अलग किया और उन्हें कपड़े पहनने को कहा। यह यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। कपल के सेक्स करने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसकी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की जा रही हैं। सबसे पहले स्कूली बच्चों ने ही इसे सोशल मीडिया पर पब्लिश किया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के आने के बाद महिला खुद को एक कंबल से ढंक लेती है। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने इस कपल को गिरफ्तार किया है या नहीं या फिर सिर्फ जुर्माना लगाया गया है।