सूरजपुर: बिस्किट से भरा ट्रक पलटा...मौके पर पहुंचा सूरजपुर पुलिस अमला...

सूरजपुर: बिस्किट से भरा ट्रक पलटा...मौके पर पहुंचा सूरजपुर पुलिस अमला...

शशि रंजन सिंह

@सूरजपुर//शशी रंजन सिंह।। 
अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित घाट पेंडारी में गुरूवार की दोपहर बिस्कीट से भरी ट्रक पलट गई, इस घटना में चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चंदौरा ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिसके फौरन बाद थाना प्रभारी चंदौरा एन.के.त्रिपाठी दल-बल के साथ घटना स्थल घाट पेंडारी पहुंचे और वाहन चालक को एहतियात के तौर पर पास के अस्पताल भिजवाया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चालक जशवरन सिंह हरियाणा का रहने वाला है जो ट्रक क्रमांक एचआर 58 बी 3352 में बिस्कीट लोड कर देवरिया उत्तरप्रदेश जा रहा था और घाट से उतरने के दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण ट्रक पलट गई। ट्रक में खादय सामग्री लोड थी जो वहां पर फैला हुआ है, मौके पर पुलिस के जवान मौजूद है।
To Top