पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में चार छोटी बच्चियां और एक बच्चा भी शामिल है. ये सभी लोग मदरसे में पढ़ने के लिए जाते थे. यह मामला तब सामने आया, जब मौलाना के साथी का उससे किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी एक ही मदरसे में पढ़ाते थे. ये मामला पिछले तीन सालों से दबा हुआ था. इस दौरान आरोपी मौलाना और उसके साथी ने अलग अलग बच्चियों की अश्लील वीडियो बनाई. हालांकि, विवाद के बाद मौलाना के साथी ने ही पुलिस के आगे आकर उसकी पोल खोल दी।
वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा यौन शोषण :
मौलाना का साथी चकवाल के उप पुलिस अधीक्षक सिकंदर गोंडल के पास पहुंचा और उसने बताया कि हमने चार लड़कियों और एक लड़के का यौन शोषण किया है. इन सभी पीड़ितों की उम्र छह से 12 साल के बीच है. उसने पुलिस अधिकारी को वीडियो भी दिखाया. इसके बाद पुलिस ने फौरन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गोंडल ने पीड़ित बच्चे से बातचीत भी की, जिसने बताया कि मौलाना ने उसके साथ पांच बार यौन शोषण किया. साथ ही वह उसे हर बार वीडियो लीक करने की धमकी भी देता था।
मौलाना के पास बरामद हुए 10 अश्लील वीडियो :
शुरुआती जांच में पता चला की आरोपी मौलाना ने चार नाबालिग लड़कियों के साथ भी अश्लील हरकत की. इन लड़कियों की उम्र छह से नौ साल के बीच है. सभी पांच पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के डीएनए सैंपल्स जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिए गए हैं. हमे आरोपी के पास से 10 अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं. साथ ही कुछ मेमोरी कार्ड भी मिले हैं, जिसमें अश्लील सामग्री मौजूद है. इन वीडियो की फॉरेंसिक जांच की जाएगी।