छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक सूरजपुर के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी ने कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने की मांग खंड चिकित्सा अधिकारी से की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जब पूरा विश्व वैश्विक बीमारी कोरोना से आतंकित था, लोग घरों से निकलने में भी डरते थे तो स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इस बीमारी से लड़ रहे थे। विभाग के कई कर्मचारी न केवल गंभीर संक्रमित हुए वरन अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए शहीद भी हो गए। लगातार बिना अवकाश लिए लगभग 10 माह तक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ किए।
अभी भी विभाग के कई कर्मचारी संक्रमण की चपेट में है, संघ ने खंड चिकित्सा अधिकारी से अति शीघ्र सम्मान समारोह आयोजित करने की मांग की है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने सम्मान समारोह के लिए संघ को आश्वस्त किया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अशोक सोनी, श्री आलोक यादव , श्री संतोष यादव, श्री पीके वर्मा, श्री आनंद राय, श्रीमती सुषमा अर्गल, उइमा छवि, श्रीमती गीतांजलि सिंह, सपना टोप्पो, श्री डी. आर. पैकरा, श्री मनोज लहरें,श्री अजीत राय आदि कर्मचारी साथी थे।