chhattisgarh अपहृत बच्चे के सकुशल वापसी लिए संभागाध्यक्ष प्यारे साहू ने लगाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार

chhattisgarh अपहृत बच्चे के सकुशल वापसी लिए संभागाध्यक्ष प्यारे साहू ने लगाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़- रायपुर
पीयूष साहू

प्रेस विज्ञप्ति



 तिरुपति से अपहृत शुभम साहू का नही मिला है अब तक कोई सुराग


रायपुर. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का छः साल का शुभम साहु  आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के पास से लापता हो गया है। बच्चा अपने परिजनों के साथ मंदिर दर्शन करने गया था। घटना 27 फरवरी की रात की है। घटना घटे 4 से 5 दिन गुजर गया लेकिन बच्चे का अब तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।  बच्चे कि अब तक सुराग नहीं मिलने से परिवारजनो का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार जन एसपी एवं गृह मंत्री से गुहार लगा चुके हैं इधर रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए मदद की गुहार लगायी है।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के कुरूद गांव से 58 दर्शनार्थी बस में घूमने के लिए निकले थे। 27 फरवरी को सभी तिरुपति बालाजी पहुंचे और वहां रात तकरीबन 9 बजे शिक्षक उत्तम साहू का 6 वर्षीय बच्चा शिवम अचानक लापता हो गया। सभी ने बच्चे को ढूंढने की भरपूर कोशिश की लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला।स्थानीय पुलिस ने बच्चे की पतासाजी शुरू की तो पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स बच्चे को पैदल ले जाते हुए देखा गया था।
To Top