शैलुन और पार्लर शनिवार बंद के नियम (Rule) का कड़ाई से पालन हो...

शैलुन और पार्लर शनिवार बंद के नियम (Rule) का कड़ाई से पालन हो...

@अंबिकापुर//धीरज सिंह।। 
आज नाई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स एवं भाजपा व्यवसायीक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी से मिलकर शैलुन एवं पार्लर व्यवसाय के शनिवार बंद के नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है , नाई समाज ने आरोप लगाया है कि कुछ शैलुन शनिवार को अपनी दुकान खोल कर नियम की धज्जी उड़ा रहे हैं जिसमे रविन्द्र तिवारी ने नाई समाज को आस्वस्थ किया है कि इस शनिवार से शहर की सभी शैलुन बंद रहेंगे और यदि कोई नियम को तोड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्यवाही कराई जायेगी और कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष ने शहर के सभी शैलुन व्यवसायीयों से आग्रह किया है कि अब प्रत्येक शनिवार को अपना प्रतिष्ठान बंद रखें। नाई समाज ने रविंद्र तिवारी को नये दायित्व मिलने की बधाई भी दिए तथा समाज ने कहा है कि हम सब आपके साथ सदैव खड़े रहेंगे।
To Top