प्राइवेट जॉब कोरिया:– सलेक्सन नहीं हुआ तो फीस वापस ..क्या ऐसा भी होता है...

प्राइवेट जॉब कोरिया:– सलेक्सन नहीं हुआ तो फीस वापस ..क्या ऐसा भी होता है...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में प्राइवेट जॉब के आयोजीत दरियाब सिंह जी के द्वारा परिक्षा आज दिनांक 15-03-2021 को आयोजि किया गया था ।।
मैं छमा चाहता हूं की मैं इस संस्था का नाम ..बताने में असमर्थ हूं ताकि इस संस्था पर किसी तरह के सवाल ना उठे।

इस परीक्षा के लिए दिनांक 03-03-2021से 12-03-2021 तक का पंजीयन कराने का समय दिया गया था । जिसमे संस्था की ओर से  वाट्सएप नंबर दिया गया था  जिसमे  जॉब के लिए इच्छुक  व्यक्ति अपना पंजीयन वाट्सएप पर अपना डैक्यूमेंट भेज कर करा सके।।

 जिसमे ...
1.कंप्यूटर सहायक 2. कंप्यूटर ऑपरेटर 3. टेक्नीशियन 4. ब्योस्थापक
इस प्रकार के लिऐ भर्ती किया जाना था ।। जिसमे कुल 55सीटे ही थी जिनका वेतन ..
18000–20000₹ है । परिक्षा के टिक पहले  मात्र 200₹ का शुल्क रखा गया था जिसमे जिन प्रतिभागियों का सलेक्शन नही होने पर उन्हें उनका फिश उन्हें वापस कर दिये  जाने की बात कही गई..।

ऊपर दिए गए जानकारी से आपको पता लगा ही गया होगा की यह एक ऑनलाइन से संबधित कार्य के किए विज्ञापन निकाला गया था
क्या आपको नहीं लगता हो भारत सरकार को भी केवल चयनित प्रतिभागियों से ही परीक्षा सुल्क लेना चाहिए।।।




To Top