@लखनपुर//सत्यम साहू।।
लखनपुर के ग्राम लहपटरा में तीन दिवसीय सदभावना सत्संग समारोह का समापन रविवार को किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव और लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो मे आपसी भाईचारे और आपस मे प्यार बढ़ाना रहा।
..रात्रि कालीन समारोह में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मानव उत्थान समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम सतपाल जी महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के लिए आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगो मे श्रद्धा का भाव संचारित कर रही है। आप सभी साधु संतों ने इस पुण्य काम के लिए बुलाया उसके लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस लहपटरा की पावन धरा पर यह आयोजन होना गर्व की बात है। आपके समिति के द्वारा लॉक डाउन के दौरान गरीबो को राशन वितरण करना , स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना बहुत ही प्रशंसनीय है।
आप सभी साधु संतों की वजह से पूरे विश्व मे लोगो को जीवन जीने की असीम प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि को सम्मान ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के साथ नेता प्रतिपक्ष लखनपुर रमेश जयसवाल,राजेन्द्र जयसवाल, पार्षद लखनपुर अमित बारी, रामसुजान द्विवेदी, आईटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन, अजर राम चौधरी, अमरेश राजवाडे उपस्थित रहे। यह सत्संग समारोह 3 दिवसीय का रहा जिसमे वैध नाथा नंद जी, महात्मा नीरा बाई बिलासपुर, महात्मा बागीसा बाई अम्बिकापुर, महात्मा चित्रा बाई बिलासपुर, महात्मा अर्पणा बाई अम्बिकापुर से आये हुए संतो द्वारा सारगर्भित सत्संग प्रवचन को सुना गया। मानव उत्थान समिति के आयोजक संतराम राजवाडे, राजेश्वर सिंह, उग्रसेन पटेल, नरेंद्र सिंह, हीरालाल, सुनील , पुनेश्वर , हेमंत का विशेष योगदान रहा।