@उचेहरा//सीएनबी लाईव।।
जंगल मे महिला से छेड़खानी करने वाले पन्ना जिले मे पदस्थ फारेस्ट गार्ड को सतना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला कि शिकायत पर उचेहरा पुलिस ने सलेहा पन्ना जिले से गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
उचेहरा थाना पुलिस ने जानकारी दी है, कि पिछले दिनों परसमनिया पठार में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ घर जा रही थी। रात के समय फॉरेस्ट गार्ड जेपी लढिया ने इशारा कर उसे बुलाया महिला जब उसके पास नहीं गई तो फॉरेस्ट गार्ड ने जबरजस्ती महिला से मनमानी शुरू कर दी
महिला ने इसका विरोध किया और गुहार लगाना शुरु कर दी आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए तब फॉरेस्ट गार्ड वहां से भाग निकला। महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर उचेहरा थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी जेपी लढिया को सलेहा जिला पन्ना से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।