@कवर्धा//सीएनबी लाईव।।
नाबालिग बच्चों का आपत्तिजनक फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प. बंगाल का रहने वाला है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जिले के आम नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय गाँव गाँव में जाकर चौपाल लगाकर जागरूक करें। साथ ही वर्तमान में सोशल मीडिया पर लगातार महिलाओं एवं बच्चों की आपत्तिजनक फोटो एवं विडियो के वायरल करने जैसे अपराध साइबर अपराधियों के द्वारा किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी उचित वैधानिक कार्यवाही कर साइबर अपराधों में अंकुश लगाएं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर उप. पुलिस अधीक्षक आजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया एवं जन चौपाल लगाकर शहर के आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय साझा किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एन.सी.आर.बी. शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीम लाइन नंबर 74688648 सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये गये अपराध की सूचना मिलने पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले कि गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा टीम गठित की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मोबाइल धारक 9685282886 अमित बिस्वास पिता प्रदीप बिस्वास उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमित बिस्वास प. बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयरटेल सिम लगा मोबाइल जप्त कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।