युवा कांग्रेस (IYC) को पंचायत स्तर पर मजबूत करनें के प्रदेश स्तरीय मुहिम सरगुजा से शुरू...

युवा कांग्रेस (IYC) को पंचायत स्तर पर मजबूत करनें के प्रदेश स्तरीय मुहिम सरगुजा से शुरू...

 
@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।।
प्रदेश अध्यक्ष कोको पाडी जी प्रदेश सह प्रभारी एकता ठाकुर जी 2 दिवसीय सरगुजा दौरे पर है प्रथम दिन जिले के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात  कर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया आज द्वितीय दिन प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ीं जी माँ महामाया मंदिर का दर्शन करने के पश्चात स्थानीय सिर्किट हाउस में  सरगुजा संभाग के सरगुजा ,जशपुर, सूरजपुर ,बलरामपुर, कोरिया पांचों जिला के जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक के अध्यक्षों की उपस्थिति में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता रखने वाले कार्यकर्ताओं को प्रवक्ता चयन के लिए फॉर्म भरा करके इंटरव्यू के माध्यम से संभाग के पांचो जिला से आये उम्मीदवार ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी एवं  जिला अध्यक्षों के समक्ष इंटरव्यू में हिस्सा लिया जिसमें योग्यता के अनुसार उनका चयन किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाड़ी जी ने पूरे  प्रदेश में युवा कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए ग्राम पंचायत में कमिटी गठन करने की शुरुआत सरगुजा से की गई। 

जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बैठक करके दरिमा एवं लुंड्रा ग्राम पंचायत का गठन करके इस के शुरुआत की गई प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी जी ने कहा कि हम युवा कांग्रेस में योग्यता रखने वाले सारे युवाओ को अलग अलग जगह कमिटी में लेकर के उनकी योग्यता से प्रदेश में समस्त युवाओं को कार्य करने का अवसर देंगे हम इंटरव्यू के माध्यम से प्रवक्ता चयन करने के साथ ग्राम पंचायतों में कमिटी भी गठन करने जा रहे है जिसकी आज शुरुआत सरगुजा के दरिमा एवं लुंड्रा ग्राम पंचायत से की गई है इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप सरगुजा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ,सूरजपुर जिला अध्यक्ष जफर हैदर,जशपुर जिला अध्यक्ष रवि शर्मा,कोरिया जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, बलरामपुर जिला अध्यक्ष मुज्जसम नज़र , विधानसभा अम्बिकापुर अध्यक्ष से आलोक सिंह,लुंड्रा से गंगा राम,सीतापुर  से सूंदर मिंज सामरी से नीरज तिवारी,विष्णु सिंह देव,सतीश बारी, अविनाश शुक्ला,विकल झा,उत्तम राजवाड़े,उपेंद्र गुप्ता, स्वर्णिम शुक्ला, आशीष, धीरज, वैभव, नरेंद्र यादव, बसकिनाथ, ऋषिराज, देवा, सुरेंद्र, हिमांशु, सुरेंद्र, आकाश, वैभव, संजय, दिलीप, अविनाश, हुबलाल, संजय, दीपक, सूरज, अभय।
To Top