सड़क हादसे की चपेट में आये मुख-बधिर बुजुर्ग की हुई मौत... हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम...

सड़क हादसे की चपेट में आये मुख-बधिर बुजुर्ग की हुई मौत... हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम...

@बलरामपुर//कमल साहू।। 
बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में मुख बधिर व्यक्ति शंखलाल गूंगा कल सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, दुर्घटना के दौरान काफी चोटें आई थी. मौके पर ही स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ नगर तथा वाड्रफनगर हॉस्पिटल में भी ले जाया गया।

जहाँ इलाज उपरांत डॉक्टरों ने अंबिकापुर रिफर कर दिया था जिसके पश्चात अंबिकापुर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही मूक बधिर शंख लाल गूंगा ने अपने प्राण त्याग दिये, दुर्घटनाग्रस्त शंख लाल गूंगा को हॉस्पिटल अंबिकापुर ले जाते समय हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जिसके पश्चात उसके मृत शरीर का अंबिकापुर में पोस्टमार्टम पश्चात ग्राम पंचायत सरना लाया जा रहा।
To Top