छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार एवं गीतकार नें दिया होली (Holi) पर सभी को संदेश...

छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार एवं गीतकार नें दिया होली (Holi) पर सभी को संदेश...

@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव।। 
छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार व गायक लक्की राजपूत नें छत्तीसगढ़ की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा - 
"नमस्कार भाईयों आप सभी के लिए संदेश इस बार होली त्यौहार खुशी के साथ पुरे देश में मनाया जाएगा लेकिन आप सभी जानते हैं कि हम कोरोना महामारी से फिर चपेट में आने वाले हैं इसलिए कि हम अपनी सावधानी दो मिल की दुरी, मास्क लगानें में लापरवाही कर रहे हैं खुले आम घुम रहे हैं सभी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जैसे कि आप सभी जानते हैं पिछले बार कुछ समय के कोरोना महामारी का समाप्त हो गया था ऐसा लगने लगा था लेकिन फिर एक बार बढ़ती दिनों दिन कोरोना महामारी की रिपोर्ट आ रही है तो चिंता होने लगी है हम आप सभी को विशवास दिलाते हैं कि जिस तरह होली में बुराई को होलिका में दहन कर अच्छी बात यानि सत्य की जीत हुई कहकर सत्य की राह पर चलते हैं ठीक उसी प्रकार होलिका दहन के दिन ये सपथ ले कि कोरोना जैसी महामारी को जड़ से समाप्त कर देंगे तो आपको सभी नियमों का पालन करना होगा मास्क लगाना दो मिल के दुरी पर रहना हाथ को साबुन से धोना दो मिनट लगभग आदि सभी नियमों का पालन करते हो तो ये कोरोना महामारी जड़ समेत समाप्त हो जाएगा घर पर रहे सुरक्षित रहे आपका अपना श्री लक्की राजपूत जी सिंगर एवं गीतकार छत्तीसगढ़ होली स्पेशल संदेश माननीय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 144 धारा लागू किया है निवेदन पालन करें हम यदि नियम पालन नहीं करते हैं तो खतरा हमारे लिए और बढ़ जाएगा हम सभी सावधानी का परिचय दे तो सुरक्षित रहेंगे स्वस्थ रहेंगे कोरोना महामारी से बचेंगे।
To Top