जानकारी के मुताबिक अयोध्या के करतालिया बाबा गाय आश्रम का मामला है,आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है जो यूपी के गोंडा का रहने वाला है|इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ दिनो से अलग-अलग गायों के साथ दुष्कर्म कर रहा था. आश्रम के प्रबंधक को जब गायों के साथ कुछ गलत होने का संदेह हुआ तो उन्होंने इस पर निगरानी करनी शुरू कर दी. इसके लिए उन्होंने आश्रम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. इन्हीं कैमरों में आरोपी की हरकतें कैद हो गई. इस पर आश्रम के लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया|इस हैवानियत के लिए आरोपी के खिलाफ जानवरों से क्रूर व्यवहार करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है |.
शराब के नशे में चूर हैवानियत की हद पार कर यह शख्स करता था गायों (Cow) के साथ गलत काम... पुलिस ने किया गिरफ़्तार तो बोला, मैं...
March 16, 2021
Share to other apps