जिला प्रशासन द्वारा गरीबों का आशियाना उजड़ने के विरोध में दो माह से अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी... अब तक 17 मजदूर किसान नेताओं पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज...

जिला प्रशासन द्वारा गरीबों का आशियाना उजड़ने के विरोध में दो माह से अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी... अब तक 17 मजदूर किसान नेताओं पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज...

@तिलसिवां//सीएनबी लाईव।।
तिलसिवां सूरजपुर में जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा गरीबों के आशियाना उजड़ने के विरोध में विगत दो माह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया था जिस पर सूरजपुर पुलिस ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 17 मजदूर किसान नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

आंदोलनकारियों ने उक्त मकानों का पुनर्निर्माण तथा पट्टा दिलाए जाने की मांग सहित दर्ज अपराध में नेताओं व ग्रामीणों  द्वारा कोतवाली सूरजपुर का घेराव कर गिरफ्तारी दिया जिस हजारों की संख्या में मौजूद आंदोलनकारियों ने गिरफ्तारी दी किंतु तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गिरफ्तारी लेने की मांग को इनकार कर दिया। 
सभा के दौरान रैली निकाल कर कोतवाली थाना परिसर के सामने आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा को किसान मजदूर यूनियन के नेता सूरज लाल रवि किसान संकल्प यूथ क्लब के अध्यक्ष अंकुर सिन्हा सचिव अजीज टोप्पो आस्था गुरुकुल समाज के अध्यक्ष संजय ठाकुर लीड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष लव कुमार दुबे राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी सूरजपुर जिला के प्रभारी सुरेश राम बुनकर भू अधिकार परिषद के अध्यक्ष सुजान बिंद आदि अनेकों लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भू अधिकार परिषद के सचिव बंटी कश्यप ने किया तथा आंदोलन के संयोजक केदारनाथ राजवाड़े ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिनी सिंह, रजनी बिंद, उषा साहू, मनिया, अन्य लोग शामिल रहे।
To Top