शादी के घर में पसरा मातम, कोरोना (Covid-19) संक्रमण से माँ बेटे की हुई मौत...-

शादी के घर में पसरा मातम, कोरोना (Covid-19) संक्रमण से माँ बेटे की हुई मौत...-

@भटगांव//शशी रंजन सिंह।।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर आ गया है वहीं सरगुजा संभाग भी इससे अछूता नहीं रहा है, सरगुजा के भटगांव विजय विश्वकर्मा के घर एक साथ दो मौतें होने से मातम पसरा हुआ है उनकी पत्नि व बेटे सावन विश्वकर्मा जो की नगर पंचायत भटगांव वार्ड नंबर 10 बी-93 में निवासरत थे तथा महान-1 में कार्यरत हैं, विजय विश्वकर्मा की पत्नि व बेटे शहडोल में रहा करते थे वे दोनों बीते दिन शहडोल से रायपुर पहुंचे थे जहाँ उनकी तबीयत खराब होनें पर पहले पौरसिटामॉल व अन्य दवा ले कर तबियत पर ध्यान नहीं दिया गया किन्तु ज़ब बेटे का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने लगा तो उसे रायपुर के ही हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जिसके कुछ समय उपरांत उसकी माँ को भी बीते 24 मार्च को एडमिट किया गया था जहाँ इलाज़ के दौरान ही 28 मार्च को उन दोनों की मृत्यु हो गई। 

विजय विश्वकर्मा को भी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था पहले उनकी भी हालत नाजुक थी मगर अब उनकी हालत में सुधार है, अभी कुछ समय बाद उनके बेटे की सादी होनें वाली थी पूरा परिवार मैहर धाम (सतना) घूम कर आए थे संभवतः उसी दौरान वे संक्रमित हो गए थे। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनकी मृत्यु होनें के बाद से पूरे भटगांव क्षेत्र के लोग अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं, कोरोना से हुई इस दूसरी मौत से सभी डरे-सहमे से हैं।
To Top