सांकरा में 03 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में आरोपी को 40 घंटे के अंदर गिरफ्तार...

सांकरा में 03 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में आरोपी को 40 घंटे के अंदर गिरफ्तार...

@धरसीवा//सीएनबी लाईव।।
होली के दिन सोमबार की दोपहर धरसीवां के सांकरा में 3 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस कर्मी रातभर पतासाजी में जुटे रहे और अंततः आरोपी की पहचान में सफलता मिल गई अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है इस हेतु टीम बनाकर भी लगाई गई है।

सीसीटीवी खंगालने से मिला क्लू :

टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि घटना के बाद सबसे बड़ी चुनोती पुलिस के सामने थी बालिका को जल्द से जल्द सही उपचार मिले और अज्ञात आरोपी का पता लगाया जाए इसके लिए सर्वप्रथम डायल 112 वाहन से बालिका को धरसीवां सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र और वहां से रायपुर मेकाहारा भेजा गया इसके उपरांत पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी ओर सीसीटीवी देखना शुरू किया सीसी टीवी फुटेज में एक युवक बच्ची को ले जाते दिखा इसके बाद पुलिस ने उस युवक की पहचान कराई की वह कौन है कहाँ का रहने वाला है।

आरोपी एमपी के डिंडौरी जिले का :

मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला वहशी दरिंदा मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले का निवासी है आकाश सिंह के रूप में आरोपी की पहचान हुई पुलिस ने रातभर यहां से आने जाने वाली सभी यात्री बसों को भी चेक किया इसके अलावा आसपास सभी संभावित स्थानों पर आरोपी की खोजबीन की लेकिन आरोपी नही मिला पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डिंडौरी जिले को भी रवाना हुई है।
 
ग्राम सांकरा होली के रोज चंदू घंटी मशीन प्लांट के अंदर अपराधी अकाश मरकाम 17 वर्ष पिता देवी मरकाम ग्राम कंजरिया डिंडोरी मध्य प्रदेश का रहने वाला अपराधी ने नाबालिक 3 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर मुंह में कंडा डालकर बलात्कार किया था जिसे सीसीटीवी कैमरा में खंगालने पर युवक का फुटेज मिला ,वहीं आरोपी के परिचित को लेकर पुलिस काफी तलाश रहे थे, एसपी एसएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थी आरोपी के पास ना तो मोबाइल फोन था जिससे लोकेशन ढूंढने में और आरोपी को खोजने में काफी दिक्कत हुई थी आखिरकार कैमरे फुटेज की फोटो की सहायता से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अपराधी पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाया बच्ची की हालत में सुधार धरसीवां पुलिस टीआई नरेंद्र बंछोर जीने कहा कि सुबह ही हॉस्पिटल में संपर्क साधा था जिससे डॉक्टरों से बातचीत करने पर बताया गया कि बच्ची की हालत में काफी सुधार आ चुकी है और वह बातचीत कर रही हैं जल्द से जल्द बच्ची ठीक हो जाएगी और अपने परिवार के साथ जा सकती हैं।

जल्द ही सभी उद्योगों को प्लांट में रहने वाले क्रमिक का कार्य करने वाले का परिचय जमा करना होगा अनिवार्य
अपराधिक घटनाओं को कम करने औद्योगिक क्षेत्र के आसपास जितने भी गांव और इंडस्ट्रीज है वहां-वहां सभी के आधार कार्ड व परिचय पत्र का फोटो कॉपी जमा करवाना अनिवार्य है ऐसे नहीं करने वाले उद्योग व गांव के मकान मालिकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
To Top