महाविद्यालय (College) में असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत कृत्य करने के संबंध में थाना प्रभारी एवं प्राचार्य को आजाद सेवा संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन...

महाविद्यालय (College) में असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत कृत्य करने के संबंध में थाना प्रभारी एवं प्राचार्य को आजाद सेवा संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन...

@सूरजपुर//सत्यम साहू।।
आज आजाद सेवा संघ सूरजपुर के द्वारा सूरजपुर के महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत कृत्य करने के संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया की ऐसे लोगों पर रोक लगाया जाए और महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि महाविद्यालय में बाउंड्री किया जाए और गेट लगाया जाए।

सौंपा गया ज्ञापन :
इस दौरान संगठन द्वारा ज्ञापन सौंप अवगत कराया गया की "महाविद्यालय के 1 किलो मीटर की दूरी पर दारू भट्टी होने के कारण यहां के शराबी लोग महाविद्यालय में घुसकर सामने में दारू पीते हैं और उसके बाद वहीं पर बोतलें फेंक देते हैं। जिसके कारण छात्रों को बहुत परेशानियां होती है। महाविद्यालय गंदा हो जाता है, व छात्र-छात्राओं को चोट लगने का डर लगा रहता है।"

ये रहे उपस्थित :

ज्ञापन सौंपते समय आजाद सेवा संघ के सूरजपुर के कार्यकर्ता तथा छात्र नेता उत्तम यादव, मनोज  सिंह, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार देवांगन, दिनेश कुमार, बालेश्वर सिंह अन्य उपस्थित थे।
To Top