College : पंडित स्यामाचारण महाविद्यालय के छात्रों ने तहसीलदार की सौंपा ज्ञापन...

College : पंडित स्यामाचारण महाविद्यालय के छात्रों ने तहसीलदार की सौंपा ज्ञापन...

@धरसींवा//सीएनबी लाईव।।
ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में धरसीवा के शासकीय महाविद्यालय से धरसींवा तहसील तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में रैली निकालकर नायब तहसीलदार जी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। छात्र-छात्राओं द्वारा यह मांग किया गया कि जनवरी से ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई थी अब विश्वविद्यालय अप्रैल में ऑफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी में है। जो कोर्स 8 महीने  में पूरा होता है उसे विश्वविद्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय  द्वारा 3 महीने के ऑनलाइन क्लास में संचालित करने के पश्चात परीक्षा लेने का निर्णय बहुत ही गलत है जिसका छात्र छात्राओं के द्वारा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा का नारा लगाते हुवे  जोर शोर से विरोध किया गया एवं ऑनलाइन परीक्षा की मांग किया गया।

एन. एस. यू. आई. के जिला अध्यक्ष श्री अमित शर्मा जी के निर्देशानुसार एवं जिला संयोजक रायपुर जिला एन.एस.यू.आई. सुर्यप्रताप बंजारे जी के निर्देशानुसार दिनाँक 9/03/2021 को एन एस यू आई के सचिव श्री देवेन्द्र खेलवार के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सोपते हुवे देवेन्द ने कहा कि वैज्ञानिकों को अभी तक किसी भी प्रकार के प्रमाण नहीं मिले हैं कि टिके म्यूकोसल इम्युनिटी प्रदान करते हैं,कोई ऐसा व्यक्ति जिसे  टिका लगाया गया हो और बीमारी के कोई लक्षण न हो,वह जीवित है। 
SARS - COV 2 वायरस को ले जा सकता है और खांसी ,सांस या छींक आने पर एक - दूसरे में फैला जा सकता है।वैक्सीन लगने के बाद भी लोग कोविड 19 का प्रसार और विकास कर सकते हैं। विश्विद्यालय छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुवे निर्णय नही लेता है तो समस्त छात्र छात्राओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसका ज़िम्मेदार स्वयं विवि जवाबदेह होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन. एस. यू.आई के विधानसभा सचिव श्री देवेन्द्र खेलवार एवं बीए, बीएससी, बीकॉम के सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।
To Top