Chhattisgarh: ओबीसी महासभा भिलाई द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजन...

Chhattisgarh: ओबीसी महासभा भिलाई द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजन...

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग//पीयूष साहू।।
         
साहू सदन कर्मा विद्यालय सुपेला जी रोड दिनांक :10 मार्च 3.00 से 5:00 बजे रखा गया, मुख्य अतिथि माननीया शिल्पा साहू ,जिला पुलिस उप अधीक्षक दंतेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की कानून को जानी और अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें तथा फर्जी काल से सावधान रहें ,
कोई बैंक आपको फोन नहीं करता इसी तरह समाज में फैले चोर उठाई गिर से भी सावधान रहने की बात कही।

अध्यक्षता माननीया डाँ. भारती साहू पीएचडी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओबीसी समाज आपस में एकजुट होकर ही
अपने अधिकारों के लेने लिए सक्षम हो सकती है और ओबीसी समाज को नई आर्थिक दशा में पहुंचाने के लिए समर्थ होगी।

अतिविशिष्ठ अतिथि
सु. श्री. सृष्टि परगनिहा, पी.एच.डी. जे. एन. यू. दिल्ली
डॉ. सरिता साहू, पी.एच.डी. 
डॉ. भारती साहू, पी.एच.डी.
माननीय कविता वर्मा प्रोफेसर    रूंगटा कॉलेज,
माननीय संध्या वर्मा, समाज सेवी
माननीय स्वर्णलता साहू, एक्जीक्यूटिव बी. एस. पी.
माननीय दानेश्वरी साहू, संयोजिका साहू मित्र सभा भिलाई
माननीय जामुन साहू, संयोजिका साहू मित्र मंडल रिसाली
माननीय चंद्रिका देवांगन, समाज सेवी
माननीय टोकेश्वरी गजपाल, समाज सेवी
माननीय सुमति सिन्हा, समाज सेवी रूपा साहू प्रसिद्ध मंच संचालिका एवं समाजसेविका तथा अन्य प्रतिभाशाली एवं समाजसेवी महिला उपस्थित रही श्रीमती लेशु साहू ,वेजूत साहू  रोशनी साहू ,ए अरुणा राव ,हेमा साहू, अंजू साहू सुशीला साहू प्रभा साहू यशु साहू,सीमा साहू ,ईवांजलि साहू, मंजूषा साहू ,धनेश्वरी साहू

संचालन 
माननीया सीमा साहू ने किया 
संरक्षक एवं सलाहकार 
सर्व श्री माननीय रमेश साहू जी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू समाजमाननीय राजेंद्र परगनिहा जी समाज सेवी भिलाई माननीय सत्येंद्र देवांगन जी, एक्जीक्यूटिव बी. एस.पी. एवं जिला अध्यक्ष देवांगन समाज महेश करो गौरव उपाध्यक्ष ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ वाई के साहू महासचिव ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़  की गरिमामय उपस्थिति में मातृ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

To Top