@रायपुर//पीयूष साहू।।
मानव उत्थान सेवा समिति राजिम जिला - रायपुर , छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोमस ऋषि आश्रम के समीप मानव
उत्थान सेवा समिति के आश्रम में 11 मार्च 2021 को प्रातः 6:00 बजे से मानव धर्म के प्रणेता शांति व सद्भावना के अग्रदूत सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज के विभिन्न तीर्थों से पधारे हुए संत
महात्मागण एवं साध्वीगण के सानिध्य में समिति के कार्यकर्ताओं, युथविंग के सदस्यों व मानव सेवा दल के द्वारा राजिम मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया । तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे से आश्रम में मिशन मेडिसिन के तहत जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, परीक्षण व दवाई का वितरण डॉक्टर एस.एन. साहू , डाक्टर पी . एल. तारक, डाक्टर राधा साहू , यामिनी साहू फार्मासिस्ट द्वारा किया गया। जिसमें 97 व्यक्ति लाभान्वित हुए और दोपहर 1:00 बजे से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्त समाज को विभिन्न धर्म ग्रंथों के आधार पर
सारगर्भित सत्संग एवं प्रवचनो से आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त किए । हरिद्वार से पधारे महात्मा मैत्री बाई जी, महाश्वेता बाई जी, प्रयागराज से पधारे महात्मा दीप्ति बाई , कल्याणी बाई , बद्रीनाथ धाम से आए हुए महात्मा बैजनाथानंद जी, महात्मा प्रभु चरणानंद जी,महात्मा धारानंद जी द्वारा समझाया कि आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है हमें शिवजी के उपदेशों व शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए शिव जी माता पार्वती को अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि ।।उमा कहूं मैं अनुभव अपना सत्य हरि भजन जगत सब सपना।।
संसार में सत्य केवल हरि का भजन है और सारा संसार सपने के समान हैं । लेकिन इंसान हरि भजन के मर्म को समझता नहीं है। भगवान शिव हमेशा हरि भजन के मस्ती में मस्त रहा करते हैं वो हरि भजन क्या है जिसका भजन शिव जी ने किया। इस बात का रहस्य तभी समझ में आता है जब आत्म ज्ञानी संत महात्मा मिलते हैं उनका सत्संग प्राप्त