@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आज आजाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में जिला महासचिव अतुल गुप्ता के द्वारा नगर निगम आयुक्त को वॉर्ड में गंदगी एवं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से होने वाली जानलेवा बीमारियो के विषय में अवगत कराया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया।
गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ गया है एवं स्वस्थ्य पर इसका इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण नगर निगम अयुक्त महोदय से एवं मांग की गई कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, अयुक्त महोदय के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि इस पर समस्या पर विचार किया जाएगा और ठोस कदम उठाए जाएंगे।
ज्ञापन देते वक्त जिला सचिव प्रतीक गुप्ता,रणवीर सिंह, मयंक सोनी एवं अन्य उपस्थित थे।