छत्तीसगढ़-बालोद
पीयूष साहू
अर्जुन्दा:-विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य को लेकर छात्र युवा मंच ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों व वार्ड, मोहल्ले में कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का द्वितीय चरण का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा। छात्र युवा मंच बालोद के परीक्षा प्रभारी यशवंत कुमार टंडन ने बताया कि छात्र युवा मंच द्वारा विद्यालयीन व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रथामिक तैयारी कराने व डिग्री कोर्स के साथ ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में रूचि जगाने सात वर्षा से निरंतर प्रतिभा खोज परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
छात्र युवा मंच के तत्वावधान में ग्राम- मोहदीपांठ को द्वितीय चरण परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें ग्राम डुड़िया, देवरी (द) देवसरा के परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए रविवार को सुबह 11 बजे से हाई स्कूल में रखा गया है।
जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में परीक्षा प्रभारी यशवंत कुमार टंडन,अनमोल टंडन,कु.पूर्णिमा साहू,नीलम नीर्मोही उपस्थित रहेंगी।