प्रतिवर्ष की भांति कोरिया जिले में अमृतधारा महोत्सव कार्यक्रम सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो के मुख्य अतिथि में मनाया गया ।साथ मे जिला प्रशासन कलेक्टर एस एन राठौर व जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत सहित तमाम आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोरिया जिले की पहचान बन चुके अमृतधारा जलप्रपात में प्रतिवर्ष अमृतधारा महोत्सव मनाया जाता है कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि गुलाब कमरो व कलेक्टर सहित सभी लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ मे अतिथियों की मौजदूगी में राजगीत अरपा पैरी के धाम गया गया छत्तीसगढ़ ब्यजंन सहित पारपंरिक खेल व लोककला की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी ।जिला प्रशासन के द्वारा अलग अलग विभागीय स्टाल अमृतधारा में लगे थे जिसका जायजा मुख्य अतिथि सहित कोरिया कलेक्टर ने लिया।अमृतधारा महोत्सव में लोक परम्परागत नृत्य एकल नृत्य,शिव तांडव नृत्य,भजन ,नंद श्याम डांस क्लासिकल नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ी सूफी गायकी की प्रस्तुति दी गयी।मुख्य अतिथि व कलेक्टर के हाँथो अच्छा कार्य करने वाले समूहों व विभाग को अलग अलग शाल श्रीफल मोमेंटो भेँट कर सम्मानित भी किया गया।