जिले में चोरों की हिम्मत बुलंद, अब यहाँ देर रात चोरों लूटा दुकान... बदकिस्मती से सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में हरकत हो गई कैद...

जिले में चोरों की हिम्मत बुलंद, अब यहाँ देर रात चोरों लूटा दुकान... बदकिस्मती से सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में हरकत हो गई कैद...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।।
शहर में इन दिनों चोरों नें कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त के तमाम दावों पर सवाल खड़े करते हुए चोरी के वारदात अंजाम देने मे मशगूल हो गए हैं, इस दफा चोरों ने मंगलवार-बुधवार की देर रात में जिला अस्पताल कालोनी रोड पर स्थित एक गल्ला दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है चोरी की वारदात में करीब 10 से 20 लाख रूपय नगद व समाग्रीयो को चोरों ने पार कर दिया है,राहत की बात यह है की सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है, इसकी खबर जैसे ही दुकानदार को लगी तो उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिया है। इसके उपरांत दल बल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने मामले की पड़ताल शुरू करने के साथ ही घटना की सूचना से अवगत करवाया तो एएसपी हरीश राठौर भी मौके पर पहुंच कर जाएजा ले चुके हैं। 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया है तो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कैद हो गए हैं, बहरहाल इस घटना के बाद से शहर में सनसनी फैल गई है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कुछ दिनों पहले चोरों ने चार दुकानों के तालों को तोड़ वारदात को अंजाम दिया था जिनकी पतासाजी अबतक नहीं हो पाई है, वहीं आज एक और चोरी की वारदात ने पुलिस के समक्ष चुनौती को और बढा दिया है।
To Top