युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सफलता पूर्वक पूर्ण किये पांच (05) वर्ष... कार्यकर्त्ताओं नें कही ये बड़ी बात...

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सफलता पूर्वक पूर्ण किये पांच (05) वर्ष... कार्यकर्त्ताओं नें कही ये बड़ी बात...

@बैकुंठपुर//सीएनबी लाईव।।
कोरिया जिले में लगभग पिछले 05 वर्षों से जिला युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक साथ ले कर आगे बढ़ते हुए चलने वाले युवा कांग्रेस के कोरिया जिलाध्यक्ष संजीव सिंह "काजू" के सफलता पूर्वक पांच (05) वर्ष जिलाध्यक्ष के रूप में पूर्ण करनें पर संगठन के सभी छोटे बड़े कार्यकर्त्ताओं नें बधाई व शुभकामनायें दी। 
अपनी जवाबदारी को बखूबी निभाने व सभी को एक साथ ले कर चलने वाले नर्म दिल, खुशमिजाज संजीव सिंह के प्रति पार्टी व पार्टी के बाहर के लोगों के मन में काफ़ी सम्मान देखनें को मिलता है। 

संघठन के कार्यकर्त्ता नें कही ये बात :
यूं तो युवा कांग्रेस कोरिया जिले के सभी कार्यकर्त्ता जिलाध्यक्ष से सदैव ख़ुश रहते हैं, पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के पांच वर्ष सफलता पूर्व निर्वहन के मौके पर संगठन के युवा कार्यकर्त्ता संतोष सूर्यवंशी नें कहा "मैं पार्टी से पिछले लम्बे समय से जुडा हुआ हूँ, पार्टी में ऐसे तो हर जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओं पर ध्यान देता है परन्तु संजीव सिंह जी की बातों में संघठन के नये पुराने सभी वर्गों के कार्यकर्त्ताओं के लिए एक अपना पन सा महसूस होता है, मुश्किल की घड़ी में वे सदैव सहयोग हेतू तत्पर रहते हैं।"
To Top