कैट (CAIT) एवं चैंबर मिलकर करेंगे व्यापारीयों के हितो की रक्षा के लिए कार्य...

कैट (CAIT) एवं चैंबर मिलकर करेंगे व्यापारीयों के हितो की रक्षा के लिए कार्य...

@सरगुजा//धीरज सिंह।। 
सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने कहा है कि अब व्यापारी संगठन में कोई आपसी खींचतान नहीं होगी, अब कैट एवं चेंबर आफ कामर्स आपस में सामंजस्य बनाकर व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए काम करेंगे। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी के कार्यभार ग्रहण के कार्यक्रम में शामिल होकर आज अम्बिकापुर लौटने के बाद उक्त बातें मीडिया से रविंद्र तिवारी ने कहा। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के सभी जिलों के कार्यकारणी को भंग कर दिया गया है, अब जिस भी जिले में पदाधिकारीयों के मनोनयन की कार्यवाही होगी वहां सर्वसम्मति से निर्णय लेकर स्थानीय व्यापारीयों के सहमति के आधार पर पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। सरगुजा में अब चैंबर आफ कामर्स में नये उर्जावान लोगों को मौका दिया जायेगा जो कैट से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। सरगुजा में होली के बाद चैंबर आफ कामर्स के नये पदाधिकारीयों का मनोनयन किया जायेगा।
To Top