पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन... 16 टीमों के बीच होगी प्रतियोगिता...

पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन... 16 टीमों के बीच होगी प्रतियोगिता...

@लखनपुर//सत्यम साहू।।
पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कोरजा और मुटकी के मध्य खेला गया जिसमें मुटकी ने  कोरजा को 1-0  रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मैच में पराजित कर विजय प्राप्त की।

लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा मैं पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिन गुरुवार को प्रारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य भानु रजवाड़े एवं ग्राम के सरपंच सुख साय पोर्ते उपसरपंच जयप्रकाश साहू समिति के सदस्य सुखदेव अवधेश यादव गंगाराम राजवाड़े दुर्गा साहू महेश्वर राजवाड़े के समक्ष जो प्रथम दोनों ही टीमों को कोरजाऔर मुटकी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फुटबॉल मैच प्रारंभ कराया गया जिसमें शानदार संघर्ष एवं रोमांच से भरा मैच में अंतिम समय में मुटकी के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जिसके कारण 1-0 की बढ़त बनाकर मैच में जीत हासिल की वही पंचायती स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मैं 16 टीमों को प्रवेश दिया गया है जिसकी प्रवेश शुल्क 1150 रुपए रखा गया है वही प्रथम इनाम 15000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹11000 तथा विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाने की बात ग्राम पंचायत के सरपंच सुख साय पोर्ते  नेजानकारी दी।
To Top