छत्तीसगढ़- ऐसे युवा जहां शहीदों की याद में किए रक्तदान .... देखिए पुरे विस्तृत खबर

छत्तीसगढ़- ऐसे युवा जहां शहीदों की याद में किए रक्तदान .... देखिए पुरे विस्तृत खबर

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़-बालोद
पीयूष साहू

रक्त मित्र की पहल  शहीदों की याद में रक्त दान 
शहीद संदीप यदु शहीद राजकुमार यादव शहीद पूर्णानंद साहू को नमन कार्य क्रम में सम्मिलित होने पुलिस अधीक्षक डी श्रवण को जिला ठेठ वार यादव युवा संगठन के जिला  अध्यक्ष भोला यदु जिला सयोजक  रक्त वीर नागेश यदु भी उपस्थिति थे आज शहर के शहीद संदिप यदू हॉट बाजार चौक  में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर  माल्यार्पण किया गया शहीद जवानों की याद में  रक्त दान शिविर का आयोजन नांदगांव ब्लड बैंक में किया गया जिसमे छात्र युवा मंच चारभाटा के युवाओं ने रक्त दान किया ताकेश्वर साहू योगेश सिंह ओ प्लस खुमान दास ओ प्लस जितेंद्र उईके एबी प्लस किशोर मंडावी एबी प्लस अंजू नेताम ओ प्लस अभिषेक पाटिला ओ प्लस ऋतिक सहारे एबी प्लस अरविंद पांडेय बी प्लस सतीश कुमार ओ भीखम मंडावी ओ प्लस श्री राम ओ प्लस योगेश पटेल एबी प्लस रक्त दान  शिविर में रक्त मित्र फनेद्र जैन नांदगांव ब्लड बैंक  काउंसलर मोहित साहू नर्स सपना साहू टेक्नीशियन पुष्पा साहू सुशील साहू दीपक वर्मा ओशिन विश्वकर्मा  सभी उपस्थिति थे
To Top