@सरगुजा//शशी रंजन सिंह।।
सूरजपुर के बंशीपुर में दो दोस्तों की कुँए में डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे गाँव मे मातम छा गया है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र के बंशीपुर गाँव का है, जहाँ शिवलाल ने पारिवारिक विवाद के कारण खुदकुशी करने के लिए अपने बाड़ी में स्थित कुँए में कूद गया, जिसके बाद पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनने के बाद प्रेम ने भी अपने दोस्त शिवलाल को बचाने कुँए में छलांग लगा दी।
लेकिन दोनों में से किसी की जान नही बच पाई। आज पुलिस के मौजूदगी में दोनों का शव कुँए से निकाला गया। घटना के बाद बाद दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही है, वहीं पूरे गाँव में शोक की लहर है।
ये है पूरा मामला :
ग्राम बंशीपुर में कुएं में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा गया है, सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। दरअसल बंशीपुर निवासी शिवलाल राजवाडे पिता मुटुक राजवाड़े उम्र 25 वर्ष और प्रेमचंद पैकरा उम्र 25 वर्ष दोनों गुरुवार की देर शाम तक महाशिवरात्रि के मेले से वापस घर आए, इसी बीच शिवलाल अपने कुएं पर पानी लेने गया हुआ था ,जिससे पानी भरने के दौरान शिवलाल कुएं में गिर गया. आवाज सुनकर शिवलाल के दोस्त प्रेमचंद भी कुएं पास दौडा और लोगों को आवाज़ लगाया।
प्रेम की आवाज़ सुनकर शिव लाल की मां बाहर आई जिसके बाद मदद के लिए मां और लोगों को बुलाने चली गई. लेकिन दोस्त को पानी में डूबता देख दोस्त प्रेम बचाने के लिए कुएं में छंलाग लगा दिया। बदकिस्मती से दोनों को तैरने नहीं आता और दोनों की मौत हो गई . यह घटना रात 11 बजे की बताई जा रही हैं, बहरहाल एक दोस्त को बचाने दूसरे दोस्त ने कुए में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी , और दोस्ती के फर्ज को जान देकर निभा दिया, लेकिन पूरे गांव को दर्द भरी यादों के साथ हमेशा के लिए गम में डुबो गए,वहीं भटगांव पुलिस मामले इस मामले की जांच में जुट गई है।