आज राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम जी ने मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित केरता जिला सुरजपुर में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके संदर्भ में आज राज्यसभा में मामले को उठाये। सदन में श्री नेताम जी ने कहा कि मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित केरता में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके कारण किसानो को भारी आर्थिक क्षति हो रही है तथा कारखाने को भी चपत लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के दुसरे शक्कर कारखाने में मोलासीस को 6500/- प्रति टन से लेकर 7000/- प्रति टन के दर से बिक्रय किया गया है वहीं मां महामाया शक्कर कारखाने में बिना निविदा आमंत्रित किए 5500/- कि दर से भ्रष्टाचार कर अपने चहेते फर्म को मोलासीस बेच दिया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा 33/- किलो की दर से शक्कर बेचने का दर तय किया गया है जिसमें बगैर निविदा के भ्रष्टाचार कर 31/- किलो में शक्कर बेच दिया गया है। बिना वैकेंसी के सैकड़ों नियुक्तियां की गई है और उसमे से ज्यादातर कर्मचारी फैक्टरी में कार्यरत नहीं है और उनका वेतन उनके खाते में जमा किया जा रहा है। गन्ना परिवहन के निविदा में भी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच कर दोसीयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए।
राज्यसभा में उठा मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला... राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम नें उठाया मामला...
March 17, 2021
Share to other apps