अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज के परिजनों की जानकारी नही होने से अस्पताल प्रबंधक के द्वारा भर्ती मरीज के परिजनों की पतासाजी हेतु अस्पताल के पुलिस सहायता केन्द्र को सूचित किया गया। पुलिस ने बताया कि बीते 16 फरवरी को शहर के काली घाट के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 40 वर्षिय व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था।
जिला अस्पताल में मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वही भर्ती मरीज के परिजनों का अब तक कोई पता नही चल सका है जिसके बाद अस्पताल पुलिस मरीज के परिजनों की पतासाजी में जुट गई है।