शादी समारोह मैं सामूहिक भोजन खाने से 64 लोग बीमार उपचार के बाद हालात पर काबू

शादी समारोह मैं सामूहिक भोजन खाने से 64 लोग बीमार उपचार के बाद हालात पर काबू

शशि रंजन सिंह
@सलका-भैयाथान//सीएनबी लाईव।। 
अंतर्गत ग्राम सलका के मियां पारा बस्ती में 28 फरवरी की शाम को उल्टी दस्त की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके कारण सलका स्वास्थ्य के समस्त स्टाफ वह मितानिन रात से ही सक्रिय हो गए हैं।
 बस्ती में विगत दिनों 23 फरवरी से 27 फरवरी के दरमियान दो-दो शादियां संपन्न हुई जिसमें 26 मार्च 27 को शादी की वृहद पार्टी का आयोजन इन दोनों दिन था जो बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ इसमें 23 से 27 तारीख से मंडप और शादी पार्टी के दौरान काफी लोगों का खान-पान उस बस्ती का वंही था।
इस दौरान 28 फरवरी की रात को अचानक शादी वाले मोहल्ले में उल्टी दस्त दर्द बुखार हुआ जी मचलना जैसी स्थिति निर्मित लोगों में होने लगी जिसकी सूचना फोन के माध्यम से मोहल्ले के जागरूक फिरोज खान ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ शर्मा को दी।
स्थिति को भाप का डॉक्टर शर्मा ने मोहल्ले के आंगनबाड़ी भवन पर ही रात में कैंप लगाकर 64 लोगों का उपचार किया वह दूसरे दिन हॉस्पिटल सहित पुनः आंगनबाड़ी भवन में कैंप लगाकर उनका उनका उपचार किया जा रहा है ऐसा अनुभव होता है कि शादियों में खानपान और तेल मसाला की अधिकता से लोगों की ऐसी स्थिति निर्मित हुई है परंतु सही समय पर स्थिति को संभालने के कारण अभी नियंत्रण में है,पर हां धीरे-धीरे बढ़ जरूर रहे हैं पर स्थिति नियंत्रण में है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी चपेट में :
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका में पदस्थ लैब टेक्नीशियन रामलाल राजवाड़े इनकी बीमारी का इलाज करते करते स्वयं भी इस बीमारी के शिकार हो गए हैं इन्हें भी बॉटल/ORS चढ़ाकर इनका इलाज किया जा रहा है।
~ डॉ अनिल शर्मा 
मियां पारा में 2 दिनों तक शादी विवाह का कार्यक्रम था जिसमें 28 फरवरी को फिरोज खान के माध्यम से जानकारी मिली कि मुहल्ले में सात आठ घरों में उल्टी-दस्त की शिकायत आ रही है जिस पर तत्काल अपने स्टाफ सहित रात में ही आंगनबाड़ी भवन में कैंप लगाकर उनका समुचित इलाज किया जा रहा है साथ ही दूसरे दिन भी कैंप लगाकर आंगनबाड़ी भवन हॉस्पिटल में लोगों का उपचार किया जा रहा है स्थिति सामान्य है और स्थिति कंट्रोल में है।
BMO भैयाथान डॉ उत्तम सिंह 

मेरी बात डॉक्टरों से हुई है दो तीन डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है आगनबाडी में स्वास्थ्य केंद्र दोनों जगह इनका समुचित इलाज किया जा रहा है कोई दिक्कत नहीं है स्थिति नियंत्रण में है वह सब खानपान से हुआ है जल्द स्थिति कंट्रोल में होगी।
To Top