सूरजपुर में प्रशासन द्वारा मूल निवासियों के घरों को गिराए जाने के विरोध में नागरिकों ने किया चक्का जाम...

सूरजपुर में प्रशासन द्वारा मूल निवासियों के घरों को गिराए जाने के विरोध में नागरिकों ने किया चक्का जाम...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
सूरजपुर के समीपस्थ गांव तिलसिवां नवलगिरी मानपुर स्थित मूल निवासियों(दशकों से निवासरत) के घर को गिराए जाने के प्रशासन के पक्षपात पूर्ण कार्रवाई को लेकर स्थानीय निवासियों ने चक्का जाम कर प्रशासन को चेतावनी देते हुए अपनी मांगों को रखा गौरतलब है कि प्रशासन ने ग्राम पंचायत तिलसिवां अंतर्गत विगत दिनों 6 मकानों को गिरा दिया था तथा अन्य तीनों गांव को नोटिस जारी किया गया था जिससे निराश होकर ग्राम वासियों ने दिनांक 8 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया दिनांक 15 फरवरी को रैली निकालकर कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन के उक्त निर्णय का विरोध करते हुए गिराए गए मकान के रहवासियों को आवास उपलब्ध कराने पक्षपात पूर्ण किए जा रहे कार्यवाही का विरोध करते हुए पूंजी पतियों के मकान को भी धाए जाने  की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। 

आंदोलनकारियों ने मांग की थी कि यदि शासन को किसी भी भूभाग की आवश्यकता हो तो उन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को विस्थापित होने के पूर्व उन्हें मकान उपलब्ध कराई जाए तथा क्षेत्रों में रह रहे राजस्व भूमि, वन भूमि, नजूल भूमि के निवासियों को शासन की मंशा अनुरूप उन्हें पट्टा दिया जाए किंतु प्रशासन ने ऐसा नहीं किया जिससे आक्रोशित होकर गांव के किसान व मजदूर यूनियन के नेता सूरज रवि के निर्देश पर चक्का जाम किया उक्त अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के सूरजपुर जिला प्रभारी सुरेश राम बुनकर, लोकप्रिय समाज सेवी संगठन संकल्प यूथ क्लब के अध्यक्ष अंकुर सिंहा, सचिव अजीज टोप्पो, अभिमन्यु साहू, आस्था गुरुकुल के अध्यक्ष संजय ठाकुर लीड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष लव कुमार अंचल बचाओ मंच की अध्यक्ष श्रीमती रजनी बिंद भू अधिकार परिषद के अध्यक्ष श्री सुजान बिंद जी के नेतृत्व में 2 घंटे तक चक्का जाम किया गया चक्का जाम के दौरान उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि उनके सभी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो, 10 दिन पश्चात से इस से भी ज्यादा लोग आकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और जेल भरो आंदोलन चलाएंगे सभा में केदारनाथ राजवाड़े दीपक ठाकुर ने भी अपने विचार रखे आंदोलन में भारी संख्या में ग्रामीण मुकुल अगरिया, मेवालाल, जमुना प्रसाद राजवाड़े, तीरथ राजवाड़े, अनिल राजवाड़े, रामसाय, आनंदराम, संतोष कुमार, राजा रवि, एवं महिलाएं व पुरुष बच्चे शामिल हुए।
To Top