@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।।
भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पुलिस लाईन सूरजपुर में दो लाख रुपए की राशि से निर्मित हेलीपैड के बाउण्ड्री लाईन, प्लानटेशन कार्य एवं अनुरक्षण मद से चार लाख सात हजार रूपये से बैरक क्रमांक एक एवं दो के जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण किया।
उन्होंने कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के साथ पूजा अर्चना व फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।इस दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने बैरक का जायजा लिया और कहा कि बैरक में बाहर से आने वाले जवानों को रूकने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी, समय-समय पर व्हीव्हीआईपी,व्हीआईपी का आगमन हेलीकाप्टर के जरिए पुलिस लाईन के हेलीपैड में होता है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड में कार्य कराया है जो बेहद जरूरी थे।उन्होंने कहा कि इन कार्यों के हो जाने से पुलिस लाइन में व्याप्त कमियां दूर हो गई है।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप दूसरे कार्य भी प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, सुलेमान लकड़ा, पंकज नेमा, संजय सिंह, निरीक्षक रघुबीर सिंह ठाकुर, रामचरण राम, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई रश्मि सिंह, गया प्रसाद राजवाड़े उपस्थित रहे।