जिले के रमकोला थाने में पदस्थ एक आरक्षक की नाली में गिरने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई . जिससे पूरे पुलिस महकमे में शोक का महौल है . बताया जा रहा है की सूरजपुर के रमकोला थाने में पदस्थ आरक्षक शिव प्रसाद यादव शनिवार को अपनी ड्यूटी कर देर रात सूरजपुर मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में अपने परिवार से मिलने पहुंचा लेकिन अपने परिवार की एक झलक भी नही देख पाया और उसकी लाश घर के पीछे के नाली में पड़ी हुई मिली.रविवार को पड़ोसियों ने मृतक शिवप्रसाद की लाश को नाली में देखा और उसे अस्पताल लेकर आए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही शव का पंचनामा कर आरक्षक के गृह ग्राम बतौली ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले में नाली में गिरने से चोट लगने के कारण मौत होने की संभावना जता रही है .जिले के एसपी ने आरक्षक की मौत पर शोक प्रकट करते हुए बताया कि नियम अनुसार मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दे दी गई है. वहीं मृतक की पत्नी के लिए अनुकंपा नौकरी के लिए प्रकरण तैयार कर पुलिस हेड क्वार्टर भेजा जाएगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा।