रुकसाना अंसारी (25) ने पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज कर बताया है कि वह रामानुजनगर जनपद पंचायत में BFT के पद पर पदस्थ है, उसकी विवाह 2017 में ग्राम नारायणपुर के शगीर अहमद (27) के साथ हुआ था। उनका दो साल का बच्चे भी है। प्रार्थी महिला ने बताया कि शगीर माह नवंबर 2019 में नाक को चाकू से काट दिया था। इस पर थाना रामानुजनगर में FIR की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी शगीर अहमद को चालान किया गया था। इसका प्रकरण सूरजपुर न्यायालय में विचाराधीन है। नाक काटने की वजह से महिला अपने माता-पिता के पास माइके अपने बच्चे को लेकर साथ में रह रही थी। बीते एक माह से वह कमरा लेकर रामानुजनगर में अपने बच्चे के साथ रह रही थी, लेकिन बच्चे की परवरिश नहीं कर पाने के कारण बच्चे आबिद को ससुर अलाउद्दीन को 15 दिन पहले समाज के सामने सुपूर्द कर दी थी।
बच्चे उन्हीं के साथ ग्राम बकिरमा में रहता है। 28 फरवरी को प्रार्थी महिला रामानुजनगर से अपने भाई इमरान के साथ अपने पिता के पास नारायणपुर जा रही थी कि नारायणपुर पंचायत भवन के पास शगीर मिला तो प्रार्थी महिला उसे बोली कि बच्चा आबिद कहां है, उसे देखने का मन कर रहा है। उसे देखने बकिरमा जाना चाहती हूं। इसी बात पर शगीर बोला कि अपने बच्चे को तुम्हें नहीं मिलने दूंगा और तुम वहां मत जाना। तुम्हें अभी इसी वक्त तीन तलाक देता हूं और उसने तलाक-तलाक-तलाक तीन बार कहकर तलाक दे दिया।